नमस्ते दोस्तों आज हम बात करने वाले है भारत बनाम ओमान के मैच के बारे में ind बनाम omn , india vs oman इंडिया वर्सेस ओमान, आज भारत कैसे इतिहास रचने वाला है

ओमान के मैदान पर उतरते ही भारत रचेगा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाली बनेगी सिर्फ टीम दूसरी
एशिया कप 2025 में आज भारत और ओमान के बीच मैच खेला जा रहा है इस मैच में जैसे भारत मैच खेलने उतरे गा वैसे ही भारत के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।दरअसल भारत टीम टी20 इंटरनेशनल में अपना 250वां मैच खेलेगी आज दरअसल भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में अपना 250वां मैच खेलेगी।टी20 हिस्ट्री में ये आंकड़े अभी तक बस पाकिस्तानी ही छू चुकी है भारत ने अभी तक 249 टी20 मैच खेल चुकी है जिनमे से उनको 166 मैचों में जीत मिली है जबकि अभी तक 71 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और 6 मैच अभी तक टाई रही है जिसका कोई नतीजा नहीं निकला है मतलब मैच टाई रही है
वही अगर हम बात करे अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो उन्होंने साल 2006 से अभी तक कुल मिलकर 275 टी20 मैच खेला है जो अभी तक कोई भी देश नहीं कर पाये है ,अभी तक ये कारनामा ऑस्ट्रिला भी नहीं किया है हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान अभी तक 157 मुकाबलों में जीत दर्ज किया है और वही 107 मैचों में उनको हार के सामना करना पड़ा है
अगर हम बात करे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर तो वो है न्यूजीलैंड है जिसने अभी तक 235 टी20 मैच खेला है जबकि वही वेस्टइंडीज की टीम 228 मुकाबलों के साथ चौथे नंबर पर है। श्रीलंका 212 मुकाबलों के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।
पहली बार होगी भारत और ओमान की टक्कर
शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारत का मुकाबला ओमान से होने जा रहा है। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने उतरेंगी, लेकिन आँकड़े और मौजूदा फॉर्म भारत के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। फैन्स को भरोसा है कि टीम इंडिया एशिया कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके हैट्रिक बनाएगी। इससे पहले भारत ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है।


